सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से पूछा- लखीमपुर हिंसा में अब तक कितने आरोपी हुए हैं गिरफ्तार?

सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से पूछा- लखीमपुर हिंसा में अब तक कितने आरोपी हुए हैं गिरफ्तार?

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से बृहस्पतिवार को यह बताने के लिए कहा कि तीन अक्टूबर की लखीमपुर खीरी हिंसा के सिलसिले में किन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है या नहीं। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी। प्रधान न्यायाधीश …

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार से बृहस्पतिवार को यह बताने के लिए कहा कि तीन अक्टूबर की लखीमपुर खीरी हिंसा के सिलसिले में किन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है या नहीं। इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई थी।

प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पेश हुए वकील को इस बारे में स्थिति रिपोर्ट में जानकारी देने का निर्देश दिया। वकील ने पीठ से कहा कि घटना की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया गया है और राज्य मामले में एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करेगा।

शीर्ष अदालत ने मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को तय की है। लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में आठ लोग मारे गए थे। इससे पहले, दोपहर में शीर्ष अदालत ने कहा था कि वह उन दोनों वकीलों का पक्ष जानना चाहती है जिन्होंने लखीमपुर खीरी घटना में सीबीआई को शामिल करते हुए उच्च स्तरीय जांच का अनुरोध किया था।

इसे भी पढ़ें…

वरुण गांधी और मेनका गांधी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर

ताजा समाचार

बरेली: गले पर चाकू रखकर महिला से दुष्कर्म की कोशिश, SSP के आदेश 4 लोगों पर FIR
CBSE 10th 12th Result 2024: 10वीं परीक्षा में प्रत्यक्ष और 12वीं में निखिल ने दिखाई प्रतिभा, स्कूलों से लेकर मेधावियों के घर तक चला खुशी मनाने का दौर
बरेली: डीएम के सामने बिजली अफसरों ने कियाझूठा दावा, छानबीन कराई तो खुली पोल
शाहजहांपुर: शराब पीने से मना करने पर पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या, हिरासत में आरोपी
बरेली: SIB ने डीडीपुरम में मारा छापा, हाईवे बनाने वाली फर्म पर बड़े पैमाने पर पकड़ी GST चोरी
Banda: पैरामेडिकल कालेज में सात नर्सों को फ्लोरेंस नाइटेएंगल अवार्ड से किया गया सम्मानित