Big B’s Birthday Wishes: बॉलीवुड सेलेब्स ने अमिताभ बच्चन के 79वें बर्थडे पर ऐसे दीं बधाइयां

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 79 साल के हो गए हैं। 70 के दशक में ऑन-स्क्रीन एंग्री यंग मैन के तौर पर शुरूआत करने वाले बिग बी ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई।  2000 के दशक में टेलीविजन में कदम रखने तक अमिताभ हर बार अपने किरदारों से फैंस का दिल …

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 79 साल के हो गए हैं। 70 के दशक में ऑन-स्क्रीन एंग्री यंग मैन के तौर पर शुरूआत करने वाले बिग बी ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई।  2000 के दशक में टेलीविजन में कदम रखने तक अमिताभ हर बार अपने किरदारों से फैंस का दिल छूते रहे। एक्टर के खास दिन पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दीं।

 

अजय देवगन ने बिग बी के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “सर, एक अलग लेंस के माध्यम से आपको देखकर मुझे सिखाया कि एक सच्चा कलाकार क्या होता है। जन्मदिन मुबारक हो प्रिय अमित जी @SrBachchanb।

 

सुनील शेट्टी ने लिखा, “सभी लाइनें वहीं से शुरू होती हैं जहां आप मिस्टर बच्चन खड़े होते हैं और आप मुझे हमेशा उस लाइन में पाएंगे। धन्य रहें सर। #FanBoyForever #HappyBirthdayAmitabhBachchan। @SrBachchan।

 

शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, “एक बहुत ही प्यारे दोस्त, राष्ट्रीय आइकन, एकमात्र @SrBachchan को जन्मदिन मुबारक हो, एक महान, समृद्ध, स्वस्थ और खुशी का जन्मदिन। आप लंबे समय तक जीवित रहें।”

रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, “हैप्पी हैप्पी बर्थडे सर !! आपको ढेर सारी खुशियां, अच्छे स्वास्थ्य और सभी खूबसूरत चीजों की शुभकामनाएं। आप एक ऐसी प्रेरणा हैं और मैं आपके साथ काम करने का अवसर पाने के लिए बहुत आभारी हूं @ श्री बच्चन

संबंधित समाचार