कुशीनगर: झाड़-फूंक के चक्कर में महिला ने सगी बहन के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव मलूकही निवासी निर्मल दुसाध की पुत्री शिब्बी उम्र लगभग 24 वर्ष दिन मंगलवार को समय लगभग सुबह 7:00 बजे अपनी सगी बहन अंजू के पुत्र प्रयाग को झाड़-फूंक के चक्कर में गला दबाकर मार डाली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के …

कुशीनगर। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव मलूकही निवासी निर्मल दुसाध की पुत्री शिब्बी उम्र लगभग 24 वर्ष दिन मंगलवार को समय लगभग सुबह 7:00 बजे अपनी सगी बहन अंजू के पुत्र प्रयाग को झाड़-फूंक के चक्कर में गला दबाकर मार डाली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव मलूकही निवासी निर्मल दुसाध की छोटी पुत्री शिब्बी उम्र लगभग 24 वर्ष के परिजन लंबे समय से भूत-प्रेत के चक्कर में इधर उधर झाड़-फूंक करा रहे थे।

लोग बता रहे हैं उसके ऊपर भूत प्रेत का साया था मंगलवार की सुबह करीब सात बजे उसने अपनी सगी बहन अंजू के लगभग चार वर्षीय पुत्र प्रयाग घर पर खेल रहा था बगल में मां अंजू भी थी सगी छोटी बहन शिब्बी बच्चे को खेलाने के बहाने अपने गोदी में ले कर घर में चली गयी और घर के अन्दर गला दबा कर मार डाली। अन्जू पत्नी श्रीपति निवासी थाना परसा मलिक महराजगंज लगभग तीन माह पहले अपने मायके गांव मलुकही आई थी।

इस घटना की सूचना किसी ने कप्तानगंज पुलिस को दी घटनास्थल पर कप्तानगंज की पुलिस मौके पर पहुंचकर शिब्बी पुत्री निर्मल को गिरफ्तार कर थाने ले गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कप्तानगंज के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कप्तानगंज के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

संबंधित समाचार