पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी ने अब बीजेपी सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के बहाने कसा तंज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। बीजेपी सांसद वरुण गांधी किसानों के मुद्दे पर भाजपा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अब उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का चार दशक पुराना वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि बड़े दिलवाले नेता के समझदार शब्द। इस वीडियो …

पीलीभीत, अमृत विचार। बीजेपी सांसद वरुण गांधी किसानों के मुद्दे पर भाजपा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अब उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का चार दशक पुराना वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि बड़े दिलवाले नेता के समझदार शब्द।

इस वीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई 1980 में हुई अपनी एक सभा में तत्कालीन कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते कह रहे हैं कि दमन के तरीके छोड़ दीजिए। डराने की कोशिश मत करिए। किसान डरने वाला नहीं है। मैं किसानों के आंदोलन का दलीय राजनीति के लिए उपयोग नहीं करना चाहते। लेकिन हम किसानों की उचित मांग का समर्थन करते हैं। अगर सरकार दमन करेगी। कानून का दुरुपयोग करेगी। शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश करेगी तो किसानों के संघर्ष में कूदने में हम संकोच नहीं करेंगे। किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

सांसद वरुण गांधी के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई के वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर करने के राजनीतिक क्षेत्र में तमाम निहितार्थ निकाले जाने लगे हैं। सांसद वरुण गांधी बीते कुछ दिनों से किसानों के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरने में लगे हैं l वह हाल ही में अपने ट्विटर पर कई तरह के ट्वीट करने से लेकर सरकार को कई पत्र लिखकर भी असहज कर चुके हैं।

सांसद ने “बड़े दिल वाले नेता के समझदार शब्द” लिखकर बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए एक बार फिर अपना रुख साफ कर दिया कि किसानों के मुद्दे पर वह किसी हाल में झुकने वाले नहीं हैं। उनके ट्वीट से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है l

संबंधित समाचार