पीलीभीत: बारिश में गुल हो गई बिजली, उपभोक्ता बेहाल

पीलीभीत: बारिश में गुल हो गई बिजली, उपभोक्ता बेहाल

पीलीभीत, अमृत विचार। मौसम का मिजाज रविवार दोपहर बाद बदला और बारिश हुई तो मौसम सुहावना हो गया। लोगों को राहत हुई। मगर, हर बार की तरह बिजली संकट गहरा गया। तारों में फाल्ट हो गए और बिजली गुल हो गई। बारिश रुकने के बाद इसके सुधार के लिए टीमें लगाई गई। तब जाकर देर …

पीलीभीत, अमृत विचार। मौसम का मिजाज रविवार दोपहर बाद बदला और बारिश हुई तो मौसम सुहावना हो गया। लोगों को राहत हुई। मगर, हर बार की तरह बिजली संकट गहरा गया। तारों में फाल्ट हो गए और बिजली गुल हो गई। बारिश रुकने के बाद इसके सुधार के लिए टीमें लगाई गई। तब जाकर देर रात तक सप्लाई को सुचारू कराया जा सका। हालांकि कुछ स्थानों पर उसके बाद भी बिजली आती-जाती रही।

रविवार दोपहर बाद हुई दाे घंटे की तेज मूसलाधार बारिश की शुरुआत से ही उपभोक्ताओं को बिजली संकट का आभास हो गया था। चूंकि ये कोई नई बात नहीं है। लंबे समय से बारिश और तेज हवा चलते ही बिजली गुल होना आम बात हो चुकी है। नतीजतन बारिश के शुरू होते ही शहर की बिजली गुल हो गई। इसके बाद बारिश जब तक हुई, सप्लाई बंद रही। मगर बारिश हल्की होते ही सप्लाई चालू की गई तो फाल्ट हो गए। उसके बाद नकटादाना और रामलीला फीडर क्षेत्र से जुड़े इलाकों में बत्ती गुल रही।

कुछ जगह तारों पर पेड़ की टहनियां भी गिर गई थी। एकता नगर, अशोक कॉलोनी, निरंजन कुंज कॉलोनी, छतरी चौराहा, रामलीला, आसफजाल, बाग गुलशेर खां, डालचंद, बेनी चौधरी समेत कई मोहल्लों की बिजली घंटों गुल रही। इससे उपभोक्ता परेशान हो गए। मोहल्ला नई बस्ती में तो बारिश से पहले ही बिजली गुल थी। वहां के लोगों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ा। पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने टीम भेजी। उसके बाद सुधार कराकर सप्लाई सुचारू हो सकी।

ताजा समाचार

महिला की बाली छीन फाइनेंस कंपनी से लिया गोल्ड लोन
Bareilly News: शहर में दो दिन से नहीं उठा नौ सौ मीट्रिक कूड़ा, चुनाव ड्यूटी में लगे नगर निगम के कर्मचारी आज भी नहीं लौटे काम पर
लोहिया संस्थान: प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने किया रक्तदान, कहा- थैलेसीमिया का इलाज संभव, घबरायें नहीं
Bareilly News: सामान खरीदकर घर लौट रहे अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अक्षय तृतीया: रामलला के लॉकेट और अयोध्या मंदिर के मॉडल की अंगूठी की मांग
Bareilly News: बरेली में 58.03 और आंवला में 57.44 फीसदी वोटिंग, दोनों संसदीय सीटों पर वोटिंग का अंतिम मतदान प्रतिशत जारी