बहराइच: बाइक की डिक्की से एसएसटी टीम ने 17.65 लाख रूपये नकदी पकड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

इनकम टैक्स विभाग को दिया सूचना, पुलिस ने नकदी की सीज

बहराइच, अमृत विचार। नानपारा में जांच के दौरान एसएसटी की टीम ने 17.65 लाख रूपये नकदी बाइक की डिक्की से बरामद की है। बरामद नकदी को सीज कर जांच के लिए इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई है।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के नानपारा बहराइच मार्ग पर नगर में काली कुंडा के पास एसएसटी टीम जांच कर रही थी। रात में चल रही जांच के दौरान मजिस्ट्रेट अवर अभियंता बृजेंद्र कुमार, उप निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह टीम के साथ जांच कर रहे थे। जांच के दौरान बाइक संख्या यूपी 40 क्यू 8666 को रोक कर टीम ने जांच की तो बाइक की डिक्की से 17 लाख 65 हजार 940 रूपये बरामद हुए।

बाइक सवार कोतवाली नानपारा के संगत टोला निवासी अल्ताफुर्रहमान पुत्र इस्तियाक अहमद की डिक्की से बैग में रूपये बरामद हुए। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बरामद रूपये के बारे में पूछताछ की गई तो वह कुछ नहीं बता पाया। जिस पर रूपये को सीज कर दिया गया है। साथ ही भारी मात्रा में बरामद रूपये की जांच के लिए इनकम टैक्स विभाग को जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: इस्लाम को मानने वाले को लिव-इन में रहने का अधिकार नहीं

संबंधित समाचार