Bareilly News: डायरिया की मार...वार्ड फुल, एक-एक बेड पर दो-दो बच्चे भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। गर्मी के कारण बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। डायरिया से ग्रसित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड 10 दिन से फुल चल रहा है। स्थिति यह है कि 26 बेड के वार्ड में 35 बच्चे भर्ती हैं। स्टाफ को मजबूरन एक-एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज करना पड़ रहा है। वार्ड में डायरिया से ग्रसित 23 बच्चे हैं, जबकि अन्य वायरल बुखार से पीड़ित हैं।

एक सप्ताह से वार्ड बीमार बच्चों से फुल है, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। अगर बेड बढ़ा दिए जाएं तो स्टाफ और मरीजों को काफी सहूलियत हो जाएगी।एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि बेड बढ़ाने के लिए अधीनस्थों को आदेशित कर दिया गया है। इस मौसम में डायरिया के मरीज बढ़ते हैं, हालांकि इलाज संबंधी सभी इंतजाम हैं।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: नर्सिंग कॉलेज में स्पेक्ट्रा का आरंभ, हुईं प्रतियोगिताएं

 

 

 

 

संबंधित समाचार