रामपुर: बिजली के आठ खंभे बहे, 50 गांव की बिजली ठप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। सैदनगर में आई बाढ़ से 33 केवी के 8 खंभे बह गए। जिसके चलते मिलकखानम और सैदनगर के 50 गांव की बिजली ठप हो गई। इससे लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है। पानी कम होने के बाद ही इन गांवों बिजली आ सकेगी। पिछले कई दिन से उत्तराखंड में हो रही …

रामपुर, अमृत विचार। सैदनगर में आई बाढ़ से 33 केवी के 8 खंभे बह गए। जिसके चलते मिलकखानम और सैदनगर के 50 गांव की बिजली ठप हो गई। इससे लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है। पानी कम होने के बाद ही इन गांवों बिजली आ सकेगी। पिछले कई दिन से उत्तराखंड में हो रही बारिश से रामनगर बैराज का जल बढ़ जाने के कारण साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी रामपुर में छोड़ा गया था। धीरे धीरे करके इस बाढ़ का कहर कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया। पानी घरों में घुसने के साथ ही कई रास्ते भी कट गए।

इस बाढ़ से 123 केवी विद़्युत उपकेंद्र लालपुर से 33/11 विद्युत उपकेंद्र खौद एंव मिलखानम के लिए निर्गत किए गए 33 केवीए फीडर के 9 पोल कोसी नदी में बह गए,या फिर टूट गए और कई खंभे झुक गए। इससे 50गांव में अंधेरा छाया हुआ है बिजली नहीं आने के कारण लोगों को दिक्कते आ रही है। अधिशासी अभियंता दि्तीय इमरान खां ने बताया कि 8 बिजली के खंभे बह जाने के कारण 50 गांव की बिजली ठप है पानी कम होने के बाद ही उनको सही किया जाएगा।

भोट के 65 गांव में छाया अंधेरा
भोट बिजलीघर से जुड़े करीब 65 गावों में बुधबार सुबह 6 बजे से विद्युतापूर्ति ठप है।अब रात को भी विद्युतापूर्ति सुचारु नहीं होगी। भोट उपकेंद्र से जुड़े 11 केवी फीडर्स के पोल, क्षेत्र में कोसी नदी के पानी के तेज बहाव के कारण या तो झुक गए हैं या गिर गए हैं।नदी के पानी का बहाव तेज होने के कारण उक्त खंभों को तुरंत बदलना संभव नहीं है।

आसपास के क्षेत्र में पानी भरा होने के कारण, भोट उपकेंद्र से निकलने वाले समस्त पोषको की विद्युत आपूर्ति अगले कुछ घंटो के लिए बाधित रहेगी। क्षेत्र के समस्त सम्मानित उपभोक्ताओं से इस दैवीय आपदा के समय सहयोग एवं संयम की अपील की जाती है। यह जानकारी जेई चन्द्रिका यादव ने दी।

संबंधित समाचार