आपदा के बाद नैनीताल जिले के कितने मार्ग खुले‍, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

 नैनीताल, अमृत विचार। जिले में आपदा में बंद कई मार्गों को शुक्रवार को खोलने का काम जारी रहा। 1-हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले यात्री मुक्तेश्वर होते शहर फाटक लमगड़ा मार्ग से होते हुये अपने गंतव्य स्थान को जा सकते हैं। 2- गेठिया में फंसे हुए यात्री बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए …

 नैनीताल, अमृत विचार। जिले में आपदा में बंद कई मार्गों को शुक्रवार को खोलने का काम जारी रहा।

1-हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले यात्री मुक्तेश्वर होते शहर फाटक लमगड़ा मार्ग से होते हुये अपने गंतव्य स्थान को जा सकते हैं।
2- गेठिया में फंसे हुए यात्री बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
3- नैनीताल से हल्द्वानी छोटे वाहनों के लिये खोला गया है ।
4- रामनगर से धनगढ़ी वाला मार्ग खुला है।
5- रानीखेत से हल्द्वानी आने वाले यात्री भतरोजखान चौरी घटटी-हरड़ा-चिमटाखाल-मोहान-रामनगर से होते अपने गंतव्य स्थान को जा सकते हैं।
6- भवाली से काकड़ी घाट तक ही मार्ग को खोला गया है तथा अल्मोड़ा मार्ग काकड़ी घाट से आगे मलवा आने से अभी भी बंद है।
7- हल्द्वानी से काठगोदाम होते हुए चोरगलिया, सितारगंज मार्गं यातायात सुचारू है।
8- नैनीताल रूसी बाईपास मार्ग बाया सुखाताल मार्ग यातायात सुचारू है।
9- भीमताल से पदमपुरी मार्ग छोटे वाहनों के लिये खोला गया है।
10- हल्द्वानी–बीरभट्टी–भवाली मार्ग भी छोटे वाहनों के लिये खोला गया है।