शांतिपुर: 6 दिन भी नहीं चल सकी 6 लाख में बन रही सड़क

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शांतिपुर, अमृत विचार। शान्तिपुरी में सड़कों के निर्माण में हो रहे घोटालों से ग्रामीण परेशान हैं। पहले ही सड़कों की जर्जर हालात से इलाके में कई हादसे व ग्रामीण घायल हो चुके है। ताजा मामला शान्तिपुरी के ग्राम ढाकानी का है, यहां 1.200 किमी सड़क पर 6 लाख रुपए की लागत से गड्ढा भरान का …

शांतिपुर, अमृत विचार। शान्तिपुरी में सड़कों के निर्माण में हो रहे घोटालों से ग्रामीण परेशान हैं। पहले ही सड़कों की जर्जर हालात से इलाके में कई हादसे व ग्रामीण घायल हो चुके है। ताजा मामला शान्तिपुरी के ग्राम ढाकानी का है, यहां 1.200 किमी सड़क पर 6 लाख रुपए की लागत से गड्ढा भरान का कार्य किया गया था।

गड्ढा भरान करते हुवे एक छोर से दूसरे छोर पहुंचने तक एक तरफ से सड़क उखड़ना शुरु हो गई। इस बारे में जब पीडब्लूडी के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए ठेकेदार का फोन नंबर मुहैया करवा दिया। ठेकेदार मलिक ने बताया कि बताया कि सड़क निर्माण का कार्य पीडब्लूडी के कर्मचारियों की मौजूदगी में ही किया गया है।

ग्रामीण रिंकू टाकुली ने बताया कि जब सड़क निर्माण हो रहा था तब उन्होंने इसकी गुणवत्ता को लेकर सवाल किया था जिसका जवाब मौजूद कर्मचारी ने कहा कि सड़क ऐसी ही बनेगी। टाकुली ने बताया कि आधी सड़क में जहां महज मिट्टी और पत्थर भर दिए गए हैं वहीं रेता और डामर का इस्तेमाल कर सड़क को सिर्फ काला रंग दे दिया गया। एई प्रकाश लाल ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर एक बार फिर से जांच की जाएगी।

संबंधित समाचार