नैनीताल जिले में डेंगू के चार मरीज मिले, एसटीएच में चल रहा है उपचार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। देहरादून और हरिद्वार के बाद नैनीताल जिले में डेंगू का प्रकोप शुरू हो गया है। भारी बारिश के बाद यहां भी डेंगू के मरीज मिलना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग में डेंगू से निपटने को लेकर अलर्ट पहले से ही जारी हो गया है। सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू मरीजों के …

नैनीताल, अमृत विचार। देहरादून और हरिद्वार के बाद नैनीताल जिले में डेंगू का प्रकोप शुरू हो गया है। भारी बारिश के बाद यहां भी डेंगू के मरीज मिलना शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग में डेंगू से निपटने को लेकर अलर्ट पहले से ही जारी हो गया है।

सुशीला तिवारी अस्पताल में डेंगू मरीजों के उपचार के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। यहां बुखार की वजह से भर्ती होने वाले मरीजों की डेंगू की भी जांच की जा रही है। पता चला है कि यहां बुखार का उपचार करा रहे चार लोगों में डेंगू के लक्षण मिले हैं। इन चारों की प्लेटलेट्स काफी तेजी से नीचे गिर रही है।

जांच में भी इन प्रारंभिक जांच में भी इन मरीजों में डेंगू की पुष्टि पाई गई है। इन मरीजों की आगे की जांच की जा रही है। चारों मरीजों में दो मरीज लालकुआं के और दो मरीज हल्द्वानी के हैं। गौरतलब है कि देहरादून और हरिद्वार जिले में डेंगू का पहले से ही प्रकोप चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने अंदेशा जताया था कि विगत दिनों हुई तेज बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया है। ऐसे में लोगों को डेंगू से बचने की जरूरत है।

संबंधित समाचार