बरेली: डीसी ने शिक्षक को दिखाया अनुपस्थित, तो शिक्षक ने दिलवाया 5 लाख का लीगल नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बेसिक शिक्षा विभाग की डीसी (जिला समन्व्यक) ने निरीक्षण के समय एक शिक्षक को अपनी रिपोर्ट में अनुपस्थित दिखा दिया। रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने शिक्षक का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद गुस्साए शिक्षक ने डीसी को वकील के …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बेसिक शिक्षा विभाग की डीसी (जिला समन्व्यक) ने निरीक्षण के समय एक शिक्षक को अपनी रिपोर्ट में अनुपस्थित दिखा दिया। रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने शिक्षक का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद गुस्साए शिक्षक ने डीसी को वकील के माध्यम से एक लीगल नोटिस भिजवाया है। जिसमें मानसिक उत्पीड़न और काटे गए एक दिन के वेतन के बदले 5 लाख रुपये और 15 हजार रुपए नोटिस खर्च के अदा करने की बात कही गई है। हालांकि बीएसए का कहना है कि उनके नोटिस का जबाव दिया जाएगा।

पोर्टल में थी दिक्कत, इसलिए छुट्टी की प्रक्रिया नहीं हो सकी पूरी
दरअसल, क्यारा ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल उमरसिया में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात जितेंद्र कुमार के स्कूल में जिला समन्व्यक शिल्पी श्रीवास्तव ने पिछले माह 30 सितबंर को अनुपस्थित दिखाया था। उनकी संस्तुति पर बीएसए विनय कुमार उनके एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए। शिक्षक जितेंद्र ने नोटिस के माध्यम से कहा है कि उस दिन उन्हें तेज बुखार था, मुहं का टेस्ट खरबा होने, उल्टी दस्त, शारीरिक कमजोरी और शरीर पर लाल चकत्ते पड़े हुए थे।

इसके बाद भी उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर आकस्मिक अवकाश के लिए आवेदन किया था। मगर पोर्टल नहीं चलने की वजह से प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद उसी दिन उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक को भी 7 बजकर 17 मिनट पर व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित भी कर दिया था।

मानिसिक उत्पीड़न और वेतन कटौती के बदले 5 लाख की मांग
नोटिस के माध्यम से शिक्षक जितेंद्र कुमार ने एक दिन के काटे गए वेतन और मानसिक उत्पीड़न के बदले पांच लाख रुपए और 15 हजार रुपये नोटिस खर्च के मांग की है। नोटिस में कहा गया है नोटिस मिलने के 15 दिनों के भीतर ऐसा नहीं किया तो शिक्षक न्यायालय में मुकदमा दायर करेगा। हालांकि जब इस बारे में बीएसए विनय कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नोटिस का जबाव दिया जाएगा। जब तक छुट्टी पोर्टल पर एप्लाई नहीं होगी तब तक वह अनुपस्थित माना जाएगा। व्हाट्सप पर छुट्टी मान्य नहीं होती है।

संबंधित समाचार