कुशीनगर: शराबी पति ने कुल्हाड़ी से काटा पत्नी का गला, पुलिस ने लिया हिरासत में…
कुशीनगर। जिले में बुधवार को लगभग सुबह 3 बजे एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने घर पर ही मौजूद रहा। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए …
कुशीनगर। जिले में बुधवार को लगभग सुबह 3 बजे एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने घर पर ही मौजूद रहा। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।
बता दें कि राम सिंह आए दिन नशे की हालत में रहता था। जिसका इसकी पत्नी अक्सर विरोध करती थी। मंगलवार की शाम को भोजन करने के बाद राम सिंह ने अपने चारों बच्चों को दूसरे कमरे में सुला दिया। 80 साल के बुजुर्ग पिता भी मकान के दूसरे हिस्से में सोए हुए थे।
वहीं रात को लगभग 3 बजे के करीब राम सिंह ने अपनी पत्नी रीता देवी का कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वो घर पर मौजूद रहा। इस सबंधं में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हाटा आर के सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
