जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रोम पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रोम (इटली) पहुंच गए हैं। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बिडेन तथा सुश्री जिल बिडेन के विमान ने स्थानीय समय के मुताबिक सुबह ढाई बजे रोम में …

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रोम (इटली) पहुंच गए हैं। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बिडेन तथा सुश्री जिल बिडेन के विमान ने स्थानीय समय के मुताबिक सुबह ढाई बजे रोम में लैंड किया।

बिडेन के साथ गए पत्रकारों के मुताबिक हवाई अड्डा पर स्वागत के लिए पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ श्री बिडेन ने कुछ बातें की और इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला हवाई अड्डा से बाहर निकल गया। व्हाइट हाउस के मुताबिक बिडेन देर शुक्रवार पोप फ्रांसिस से निजी मुलाकात करेंगे।

इसके बाद वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तथा इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघि से मिलेंगे। बिडेन इटली में जी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के समझौते (यूएनएफसीसीसी) सीओपी26 में भाग के लिए ग्लासगो (स्कॉटलैंड) जाएंगे।

इसे भी पढ़ें…

फेसबुक चलाते हैं तो पढ़ लें ये जरूरी खबर, मार्क जुकरबर्ग ने किया ये अहम बदलाव

संबंधित समाचार