उत्तराखंड: बागेश्वर की पहली महिला क्रिकेटर बनीं प्रेमा रावत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय विद्यालय वायुसेवा स्टेशन बरेली की पूर्व छात्रा प्रेमा रावत का उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। 20 सदस्यीय टीम में चयन होने वाली यह खिलाड़ी बागेश्वर की पहली महिला क्रिकेटर हैं। उत्तराखंड टीम में शामिल होने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है। प्रेमा रावत ने बताया …

हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय विद्यालय वायुसेवा स्टेशन बरेली की पूर्व छात्रा प्रेमा रावत का उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। 20 सदस्यीय टीम में चयन होने वाली यह खिलाड़ी बागेश्वर की पहली महिला क्रिकेटर हैं। उत्तराखंड टीम में शामिल होने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

प्रेमा रावत ने बताया कि 31 अक्टूबर को उत्तराखंड का पहला मैच मुंबई से है। इसमें वह उत्तराखंड की टीम की ओर से खेलेंगी। उनका बचपन गांव में बीता और यहीं के प्राथमिक स्कूल से तीसरी कक्षा तक की पढ़ाई की। इसके बाद उनका परिवार बरेली शिफ्ट हो गया। उनके पिता केदार सिंह रावत एयरफोर्स में तैनात हैं। बरेली में उन्होंने केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल में इंटर तक की पढ़ाई की। उनकी शुरूआत हॉकी से हुई थी जब विद्यालय के खेल अध्यापक पीएस छेत्री ने उन्हें हॉकी टीम में चयनित किया था।

उन्होंने वर्ष 2017-18 में केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से एसजीएफआई तक का सफर पूरा किया। यूपी हॉकी नेशनल खिलाडी एमएस मोनी ने उन्हें फिजिकल फिट किया। बाद में उनका रूझान क्रिकेट की तरफ हुआ और उन्होंने क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत की। अमृत विचार से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वह इन दिनों पुणे में है। एक क्रिकेटर के लिए राज्य और देश की टीम से खेलना सबसे बड़ा सपना होता है। राज्य की ओर से खेलने का सपना तो उनका पूरा हो जाएगा। अब उन्हें देश की ओर से खेलने के लिए कड़ी मेहनत करनी है।

संबंधित समाचार