कैस्ट्रॉल इंडिया का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ घटा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। कैस्ट्रॉल इंडिया का सितंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत घटकर 185.9 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर होता है। इससे पिछले साल की समान तिमाही में ल्यूब्स बनाने वाली कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया ने 204.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बयान …

नई दिल्ली। कैस्ट्रॉल इंडिया का सितंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत घटकर 185.9 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर होता है। इससे पिछले साल की समान तिमाही में ल्यूब्स बनाने वाली कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया ने 204.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,073.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 883.1 करोड़ रुपये थी। चालू साल के पहले नौ माह में कंपनी का शुद्ध लाभ 569.5 करोड़ रुपये रहा है, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 395.2 करोड़ रुपये था।

पहले नौ माह में कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 3,101.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 2,061.7 करोड़ रुपए रही थी।

यह भी पढ़े-

लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ा असर

संबंधित समाचार