उत्तराखंड: देहरादून के विकासनगर में खाई में गिरी बस, 13 लोगों की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

देहरादून, अमृत विचार। देहरादून के त्यूनी क्षेत्र में रविवार सुबह एक बस के गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। चकराता पुलिस थाना के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि बायला-पिंगुवा मार्ग पर एक निजी बस करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर …

देहरादून, अमृत विचार। देहरादून के त्यूनी क्षेत्र में रविवार सुबह एक बस के गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। चकराता पुलिस थाना के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि बायला-पिंगुवा मार्ग पर एक निजी बस करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस त्यूनी से विकासनगर जा रही थी। एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूणी तहसील से राजस्व टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, हादसे के पीछे ओवरलोडिंग एक वजह हो सकती है। कहा जा रहा है कि जिस रूट से ये बस निकल रही थी, वहां ज्यादा बस नहीं हैं, इसलिए बड़ी संख्या में लोग एक ही बस में सवार थे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद चकराता के विधायक और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है।

संबंधित समाचार