पीलीभीत के बाजार में कल रहेगी वाहनों की नो एंट्री, पैदल ही जाएं

पीलीभीत के बाजार में कल रहेगी वाहनों की नो एंट्री, पैदल ही जाएं

पीलीभीत, अमृत विचार। हर साल की तरह धनतेरस, दिवाली और भैया दूज पर्व पर बाजार में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है। बाजार में किसी तरह के वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। बैरियर लगाकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। शोहदों और खुराफातियों पर शिकंजा कसने के लिए सिविल …

पीलीभीत, अमृत विचार। हर साल की तरह धनतेरस, दिवाली और भैया दूज पर्व पर बाजार में भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है। बाजार में किसी तरह के वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा। बैरियर लगाकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। शोहदों और खुराफातियों पर शिकंजा कसने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल खरीदारों की भीड़ के बीच मुस्तैद रहेगा। वाहनों की आवाजाही में शहरवासियों को दिक्कत न आए, इसके लिए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है।

धनतेरस को लेकर बाजार सज चुका है। बीते सालों की तरह इस बार भी मंगलवार को धनतेरस के मौके पर भारी भीड़ उमड़ेगी। लोगों को किसी तरह की दिक्कत न आए इसके लिए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खकरा तिराहा से आने वाले वाहन आयुर्वेदिक कॉलेज हाेते हुए कोतवाली से मोहल्ला पंजाबियान, पकड़िया तिराहा से चुंगी माल गोदाम होकर एकता सरोवर और नौगवां चौराहा की तरफ से निकाले जाएंगे।

कमल्ले पुलिस चौकी से आने वाले वाहन जामा मस्जिद से खकरा तिराहा, चंदोई और कचहरी की तरफ से गुजरेंगे। एकता सरोवर, रोडवेज से बड़े वाहन नौगवां चौराहा की तरफ से ओवरब्रिज, छतरी चौराहा, गौहनिया चौराहा और नकटादाना चौराहा की तरफ से निकाले जाएंगे। छतरी चौराहा से रेलवे स्टेशन रोड पर जाने वाले वाहनों को सुनगढ़ी थाना गेट से नई बस्ती, काला मंदिर, लेखराज चौराहा, जाटो चौराहा होकर निकाला जाएगा।

मोहल्ला नखासा की ओर से आने वाले वाहन गैस चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।उन्हें मदीनाशाह लाल रोड से सुनहरी मस्जिद चौराहा की तरफ से निकाला जाएगा। मुख्य बाजार लोटन महाराज चौराहा की तरफ से ड्रमंडगंज चौराहा की तरफ किसी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा। गैस चौराहा, चावला चौराहा, रंगीलाल चौराहा, बरेली गेट, चूने वाली गली समेत कई रास्तों पर बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

धनतेरस-दिवाली को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ेगी।इसे देखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। वाहनों की एंट्री बाजार में नहीं होगी। कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। बैरियर भी कई जगह लगाए गए हैं। लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।
— कमलेश कुमार मिश्रा, यातायात प्रभारी