बरेली: बेकाबू एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

बरेली/भोजीपुरा, अमृत विचार। परिवार के न मानने पर प्रेमिका को शादी के लिए उसके घर से ले जा रहे बाइक सवार प्रेमी और उसके दोस्त को नैनीताल हाइवे पर तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। इससे प्रेमी और उसके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवती और एंबुलेंस चालक घायल हो …
बरेली/भोजीपुरा, अमृत विचार। परिवार के न मानने पर प्रेमिका को शादी के लिए उसके घर से ले जा रहे बाइक सवार प्रेमी और उसके दोस्त को नैनीताल हाइवे पर तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। इससे प्रेमी और उसके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवती और एंबुलेंस चालक घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में पास के निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दोनों युवकों की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया।
प्रेमनगर के चौधरी मोहल्ले का रहने वाला राहुल शर्मा रुद्रपुर में एक फैक्ट्री में काम करता था। परिजनों ने बताया कि राहुल कर्मचारी नगर की रहने वाली युवती से प्रेम करता था। वह दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार उनकी शादी को तैयार नहीं था। इसलिए राहुल शनिवार की सुबह प्रेमिका और अपने मुरादाबाद के रहने वाले दोस्त दीपक के साथ बाइक से रुद्रपुर जा रहा था। सुबह 5 बजे के लगभग उनकी बाइक को एसआरएमएस के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस ने टक्कर मार दी। इससे राहुल और दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे एसआरएमएस में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे में एंबुलेंस चालक भी घायल हो गया। उसका नाम मोहम्मद रियाज है और वह हल्द्वानी का रहने वाला है।
अस्पताल पहुंचे युवती के परिजन
बेटी के घायल होने की सूचना पर उसके परिजन एसआरएसएस पहुंचे और बेटी को समझाकर शांत कराया। इसके बाद देर शाम को जब उनकी बेटी की तबियत में सुधार हुआ तो वह बेटी को घर ले आए। हालांकि उन्होंने पुलिस से बेटी के बारे में कोई बात नहीं कही।
छह साल बाद मिला बेटा और भी मृत
दीपक कुमार छह साल पहले परिवार से लड़कर घर से भाग गया था। उसके बाद से उसके पिता सोमपाल भैसिया ने उसे कई जगह तलाश किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। हार कर उन्होंने और उनके परिवार ने बेटे की तलाश करना छोड़ दिया। शनिवार को दीपक के पास मिले आधार कार्ड से पुलिस ने उन्हें सूचना दी। इसके बाद वह बरेली आए और उन्हें उनके बेटे का शव मिला। पोस्टमार्टम के बाद वह उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए मुरादाबाद ले गए।
रफ्तार के कारण गई दोनों की जान
सुबह अंधेरा था और बहेड़ी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने अचानक कट ले लिया। इसके बाद एंबुलेंस और बाइक की टक्कर हो गई। जिसके बाद एसआरएमएस के गार्ड ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। जबकि एक युवती समेत एंबुलेंस चालक घायल हुआ है। शाम तक किसी ने हादसे की शिकायत पुलिस से नहीं की। इसलिए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।
—आलोक मिश्रा, एसएसआई, भोजीपुरा