विराट सेना का टी-20 वर्ल्डकप जीतने का सपना टूटा, टूर्नामेंट से हुई बाहर
नई दिल्ली। विराट सेना का टी-20 वर्ल्डकप का सपना रविवार को टूट गया। आज खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को मात दे दी है। जिसके बाद न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। वहीं अगर ये मैच अफगानिस्तान जितती तो टीम इंडिया के लिए कोई चांस बन सकता था। अब भारतीय …
नई दिल्ली। विराट सेना का टी-20 वर्ल्डकप का सपना रविवार को टूट गया। आज खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को मात दे दी है। जिसके बाद न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई।
वहीं अगर ये मैच अफगानिस्तान जितती तो टीम इंडिया के लिए कोई चांस बन सकता था। अब भारतीय टीम का सफर इस वर्ल्डकप में खत्म हो गया है। वहीं, सोमवार को होने वाले नामीबिया के खिलाफ मैच अब एक औपचारिकता मात्र है। टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान, न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा।
टी-20 वर्ल्डकप में भारत का अबतक का सफर..
- पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया
- न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया
- अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया
- स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया
बिना ट्रॉफी लौटेंगे कप्तान विराट कोहली…
विराट कोहली का टी-20 मैच कप्तान के तौर पर ये आखिरी टूर्नामेंट था। बता दें कि वर्ल्डकप की शुरुआत से ही कोहली ने ऐलान किया था, कि वह टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे। वहीं, आखिरी बार भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे विराट।
