‘जोसेफ’ के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे सनी देओल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल मलयालम हिट क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘जोसेफ’ के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। सनी देओल इन दिनों निर्देशक आर.बाल्की की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘चुप’ में काम कर रहे हैं। चर्चा है कि सनी देओल जल्द ही मलयालम हिट क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘जोसेफ’ के हिंदी रीमेक …

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल मलयालम हिट क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘जोसेफ’ के हिंदी रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। सनी देओल इन दिनों निर्देशक आर.बाल्की की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘चुप’ में काम कर रहे हैं।

चर्चा है कि सनी देओल जल्द ही मलयालम हिट क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘जोसेफ’ के हिंदी रीमेक में भी नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि ‘जोसेफ’ के हिंदी रीमेक का निर्देशन एम पद्मकुमार करेंगे, जिन्होंने मूल फिल्म का भी निर्देशन किया था और इसका निर्माण कमल मुकुट करेंगे। फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन चरण में है।

कहा जा रहा है कि फिल्म में सनी एक रिटायर्ड पुलिस अफसर का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। फिल्म की कहानी चार रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है।

संबंधित समाचार