हल्द्वानी: सात घंटे बिजली गुल होने से लोग परेशान
हल्द्वानी, अमृत विचार। शीशमहल क्षेत्र में गुरुवार को सात घंटे बिजली की सप्लाई ठप रही। विभाग के अनुसार विद्युत लाइनों की मरम्मत के कारण अगले पांच दिनों तक बिजली कटौती रहेगी। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक बिजली गुल होने से …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शीशमहल क्षेत्र में गुरुवार को सात घंटे बिजली की सप्लाई ठप रही। विभाग के अनुसार विद्युत लाइनों की मरम्मत के कारण अगले पांच दिनों तक बिजली कटौती रहेगी। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक बिजली गुल होने से लोग नाराज दिखे।
विद्युत वितरण खंड नगरीय के अधिशासी अभियंता डीएस बिष्ट ने बताया कि पुराने डीजल पावर हाउस परिसर काठगोदाम में नया जीआईएस उपसस्थान का निर्माण किया गया है।
यहां नए 11 केवी फीडरों के निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। इस वजह से शटडाउन लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर तक सब स्टेशन काठगोदाम से निकलने वाले 11 केवी फीडर टाउन प्रथम व शीशमहल फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौराना आवास विकास, वैलेजाली लॉज, पॉलीशीट, कृष्णकुंज, नया आवास विकास आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
