साउथ अभिनेत्री शालू चौरासिया पर पहले हमला किया, फिर मोबाइल छीनकर भागे बदमाश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हैदराबाद। साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री शालू चौरासिया पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में उन्हें ज्यादा चोट तो नहीं आई मगर बदमाश उनका मोबाइल छीन कर भाग गए है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बताया जा रहा है कि शालू के साथ हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में …

हैदराबाद। साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री शालू चौरासिया पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में उन्हें ज्यादा चोट तो नहीं आई मगर बदमाश उनका मोबाइल छीन कर भाग गए है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बताया जा रहा है कि शालू के साथ हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस के मुताबिक रविवार शाम अभिनेत्री पार्क में सैर कर रही थी। उसी वक्त उन पर हमला किया गया।  घटना में उन्हे मामूली चोटें आई हैं, क्योंकि उन्होंने मोबाइल फोन छीने जाने का विरोध किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अभिनेत्री ने अपनी तहरीर में कहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके चेहरे पर वार किया और उनका फोन छीन कर भाग गया। पुलिस ने कहा कि घटना का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर लिया गया है। पुलिस ने 392 (लूट) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े- ‘वो लड़की है कहां?’ में नजर आयेगी तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी की जोड़ी

संबंधित समाचार