मुरादाबाद : मेडिकल कॉलेज मेरठ में कोमा में है नगर निगम कर्मचारी श्रीकेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के सरकारी और निजी अस्पताल में मृत घोषित किए गए नगर निगम में कार्यरत लैंप लाइटर श्रीकेश का मेरठ मेडिकल कॉलेज में शनिवार को इलाज चल रहा है। हालांकि अभी वह कोमा में है। श्रीकेश के भाई सत्यानंद गौतम ने आज सुबह हुई बातचीत में बताया कि फिलहाल स्थिति गंभीर लेकिन …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के सरकारी और निजी अस्पताल में मृत घोषित किए गए नगर निगम में कार्यरत लैंप लाइटर श्रीकेश का मेरठ मेडिकल कॉलेज में शनिवार को इलाज चल रहा है। हालांकि अभी वह कोमा में है।
श्रीकेश के भाई सत्यानंद गौतम ने आज सुबह हुई बातचीत में बताया कि फिलहाल स्थिति गंभीर लेकिन थोड़ा सुधार है। सांस और पल्स चल रही है। शरीर में भी हलचल है। मेरठ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने भाई की कई जांच कराई है। शाम तक रिपोर्ट मिलने पर इलाज को और गति मिलेगी।

बता दें कि नगर निगम कर्मी श्रीकेश गुरुवार की रात मंडी समिति के पास वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें शहर के निजी हास्पिटल के अलावा जिला अस्पताल के ईएमओ ने भी मृत घोषित कर रात भर शव गृह में रखवा दिया था। पंचनामा भरने के समय सांस, पल्स चलने की जानकारी पर चिकित्सकों के होश उड़ गए थे। बाद में एक घंटे चालीस मिनट जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बेड नंबर दो पर इलाज करने के बाद शुक्रवार को दिन में 12.45 बजे चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। उसे एएलएस एंबुलेंस से भेजा गया था।

प्रमुख अधीक्षक डाँ शिव सिंह के द्वारा गठित चार सदस्यीय बोर्ड ने अपनी प्रारभिक रिपोर्ट में इसे सस्पेंडेड एनीमेशन का विरल केस माना है। अभी जांच चल रही है। प्रमुख अधीक्षक डाँ शिव सिंह का कहना है कि जांच पूरी होने और रिपोर्ट मिलने पर अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। टीएमयू, ब्राइट स्टार, विवेकानंद हास्पिटल को सीएमओ के माध्यम से नोटिस भेज रहे हैं। इसमें उनसे जांच का विवरण और मृत घोषित करने के आधार की लिखित जानकारी मांग रहे हैं।

आज दोपहर हुई बातचीत में श्रीकेश के बहनोई दीसोंधी लाल ने बताया कि मेरठ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने श्रीकेश का आपरेशन करने का निर्णय लिया है। रविवार दिन में बारह बजे आपरेशन करने के लिए कहा है। चार यूनिट ब्लड का प्रबंध करने के लिए कहा गया है। इससे संबधित व्यवस्था में हम सभी लगे हैं।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे