हल्द्वानी: 2303 लाभार्थियों को नहीं मिला नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बबीता पटवाल, अमृत विचार। सरकार की ओर से संचालित नंदा गौरी देवी कन्या धन योजना से एक बार फिर लाभार्थि वंचित रह गए हैं। महिला कल्याण बाल विकास विभाग की ओर से वर्ष 2020-21 की सूची को मुख्यालय में भेजा गया है। लेकिन सरकार के पास बजट नहीं होने से लाभार्थियों को अभी तक धनराशि …

बबीता पटवाल, अमृत विचार। सरकार की ओर से संचालित नंदा गौरी देवी कन्या धन योजना से एक बार फिर लाभार्थि वंचित रह गए हैं। महिला कल्याण बाल विकास विभाग की ओर से वर्ष 2020-21 की सूची को मुख्यालय में भेजा गया है। लेकिन सरकार के पास बजट नहीं होने से लाभार्थियों को अभी तक धनराशि नहीं मिल पाई है।

इससे हल्द्वानी के 2303 लाभार्थी इस बार सूची में शामिल रह गए हैं। इधर, विभाग की वर्ष 2021-22 के आवेदन भी पूरे होने वाले हैं, जिसके बाद विभाग अपनी सूची तैयार कर मुख्यालय को भेज देगा।

उत्तराखंड सरकार की नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना एक बार फिर विफल हो गई है। इससे पहले 2018 में भी इसी तहत सरकार के पास बजट की कमी के कारण लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। इस दौरान विभाग की ओर से 2017 की सूची में शामिल लाभार्थियों को राशि दी जा रही थी।

उसी तरह इस बार भी बजट नहीं होने से सरकार लाभार्थियों को लाभ देने में फेल हो गई है। चुनावी दौर में जहां एक ओर विभाग को 30 नवंबर 2021 से पहले सभी लाभार्थियों के आवेदन लिए जाने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन वहीं 2020 की सूची में शामिल लाभार्थियों को अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है। ग्रामीण क्षेत्र के बाल विकास परियोजना विभाग के सांख्यकी अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि इस योजना में पिछले साल के वित्तीय वर्ष 2020-21 में ग्रामीण के 1023 इंटर व 635 नवजात शिशु व शहर में 371 इंटर व 275 शिशुओं को इस योजना का लाभ मिलना रह गया है। लेकिन अभी विभाग को इस योजना का बजट नहीं मिला है, जिसके कारण लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।

क्या है योजना
नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है। इस स्कीम के माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश की गरीब कन्याओं के उज्जवल भविष्य के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इस का लाभ राज्य में सभी गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / परिवार की कन्याएं उठा सकेंगी।

स्कीम के तहत राज्य सरकार द्वारा सभी पात्र कन्याओं के परिवार को 51000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। साथ ही बालिका के जन्म के समय 11000 रूपए भी माता पिता को दी जाती है। ये सहायता राशि कन्या के जन्म से लेकर उसके इंटर पास करने तक किश्तों में दी जाती है।