बिग बॉस 15: फैंस ने रश्मि पर लगाया उमर रियाज को गलत तरह से छूने का आरोप, देखें…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में सीजन 13 की रश्मि देसाई (Rashami Desai) की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से उनका नाम बिग बॉस सीजन 13 के आसिम रियाज के भाई उमर रियाज (Umar Riaz) के साथ जोड़ा जा रहा है। इसी बीच शो से रियाज और रश्मि देसाई का एक वीडियो तेजी …

मुंबई। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में सीजन 13 की रश्मि देसाई (Rashami Desai) की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से उनका नाम बिग बॉस सीजन 13 के आसिम रियाज के भाई उमर रियाज (Umar Riaz) के साथ जोड़ा जा रहा है। इसी बीच शो से रियाज और रश्मि देसाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बिग बॉस 15 की एक क्लिप में रश्मि देसाई उमर रियाज के बट को टच करती नजर आ रही हैं। वीडियो देखते ही फैंस ने कोहराम मचा दिया। पहले भी शो में दोनों काफी क्लोज नजर आएं। फैंस को लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ पक रहा है वहीं कुछ को ये सब फेक लग रहा है।

https://twitter.com/AfrinRishaaaaaa/status/1465343597696327680?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1465343597696327680%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bollywoodlife.com%2Fhi%2Fbigg-boss%2Fbigg-boss-15-rashami-desai-touch-umar-riazs-butt-amid-love-affair-news-video-goes-viral-read-latest-tv-news-and-gossip-1959805%2F

बता दें, रश्मि उमर को बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद से जानती हैं। रश्मि देसाई और उमर रियाज की मुलाकात असीम रियाज ने करवाई थी। बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद रश्मि देसाई, उमर रियाज, हिमांशी खुराना और असीम रियाज साथ में पार्टी करते नजर आए थे। तब से ही लोगों ने रश्मि देसाई और उमर रियाज का नाम साथ जोड़ना शुरू कर दिया।

उडारियां लेटेस्ट एपिसोड: शो में आया नया मोड़, फतेह जैस्मिन के साथ नहीं जाएगा कनाडा

टीवी का चहेता सीरियल उडारियां फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। उडारियां में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही बड़ा ट्विस्ट शो में एक बार फिर आने वाला है। इस बड़े ट्विस्ट के बाद से तेजो, फतेह और जैस्मिन की लाइफ में बदलाव आ जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- उडारियां लेटेस्ट एपिसोड: शो में आया नया मोड़, फतेह जैस्मिन के साथ नहीं जाएगा कनाडा

संबंधित समाचार