रामपुर: सपा सांसद आजम खां की आठ मामलों में हुई सुनवाई

रामपुर: सपा सांसद आजम खां की आठ मामलों में हुई सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। सपा की सरकार में गंज थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के पास डूंगरपुर में आसरा आवास कालोनी बनवाई गई थी। जिस जगह कालोनी बनी है, यहां पहले से कुछ लोगों रह रहे थे। आरोप है कि उनके मकानों को अवैध बताते हुए बुल्डोजर चलवा दिया गया था, उनके सामान लूट लिए गए …

रामपुर, अमृत विचार। सपा की सरकार में गंज थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन के पास डूंगरपुर में आसरा आवास कालोनी बनवाई गई थी। जिस जगह कालोनी बनी है, यहां पहले से कुछ लोगों रह रहे थे।

आरोप है कि उनके मकानों को अवैध बताते हुए बुल्डोजर चलवा दिया गया था, उनके सामान लूट लिए गए थे। इस मामले उनके करीबी रिटायर्ड सीओ आलेहसन खां, पूर्व पालिका चेयरमैन सहित काफी सपाइयों पर मुकदमे दर्ज हुए थे। इस मामले में कई आरोपी जेल जा चुके हैं। जिन आरोपियों को जेल भेजा गया था, उनमें से कई की जमानत भी हो चुकी है।

इन मुकदमों में आजम खां का नाम शामिल नहीं था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने विवेचना के दौरान आजम खां का नाम भी शामिल कर लिया था। पुलिस ने सभी मामलों में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। शनिवार को आजम खां की वीसी के जरिए पेश हुए। अब इस मामले में 13 दिसंबर को सुनवाई होना है जबकि कई आरोपियों को नकेल दी गई।