Farrukhabad: शोले फिल्म के बीरू की तरह जीजा के घर आई युवती पेड़ पर चढ़ी; पुलिस ने समझा-बुझाकर नीचे उतारा

Farrukhabad: शोले फिल्म के बीरू की तरह जीजा के घर आई युवती पेड़ पर चढ़ी; पुलिस ने समझा-बुझाकर नीचे उतारा

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। राजेपुर थाना क्षेत्र में शोले फ़िल्म के बीरू की तरह जीजा के घर आई साली नीम के पेड़ पर चढ़ गई। पुलिस ने भारी मशक्कत करके उसे पेड़ से नीचे उतारा।
बीते दो दिन पूर्व अपने जीजा के घर आई युवती अचानक आधी रात को पेड़ पर चढ़ गई। जब इसकी जानकारी घर में सो रहे अन्य परिजनों को हुई तो वह उसे ढूंढने लगे। 

घर के बाहर जाकर देखा तो नीम के पेड़ पर उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी। जब परिजनों ने टॉर्च की रोशनी मे देखा तो पेड़ पर युवती चढ़ी हुई थी। उसे समझा बुझाकर कर नीचे उतारने का प्रयास किया परंतु वह नहीं मानी। परिजनों ने राजेपुर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और रेस्क्यू के बाद युवती को सकुशल नीचे उतारा। 

शोले फ़िल्म की स्टोरी की तरह यह मामला  थाना राजेपुर के ग्राम सलेमपुर  का है।जहां रामरतन की 17 वर्षीय पुत्री सीमा उर्फ शीतल बीते दो दिन पूर्व अपने जीजा अवधेश पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम अलीगढ़ के घर आई थी। बीती आधी रात को सीमा घर के पास खड़े नीम के पेड़ पर चढ़ गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। 

सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची बमुश्किल से उसे नीचे उतारा। उप निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि  सीमा अपने जीजा के यहां दो दिन पूर्व आई थी। आधी रात को पेड़ पर चढ़ने की जानकारी उसके रिश्तेदारों द्वारा दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद उसे समझा-बुझाकर पुलिस ने पेड़ से नीचे उतारा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कुछ ही देर में शहर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह; पार्टी के पदाधिकारियों संग करेंगे बैठक

 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...