सुलतानपुर: खारा के जंगल में लगी आग, काफी नुकसान, साधु की कुटिया भी जली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

धनपतगंज/सुलतानपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के खारा ग्राम पंचायत में रविवार दोपहर को जंगल में अचानक आग लग गई। जिसके चलते वन सम्पदा के साथ जंगल में बना एक साधू का आश्रम भी आग की जद में आ गया और काफी नुकसान हुआ। दो घंटे की कडी़ मेहनत के बाद फायर सर्विस  आग पर काबू पा सका।

रविवार को खारा ग्राम पंचायत के जंगल में अचानक अज्ञात कारण से आग लग गई। हवा तेज होने के चलते आग बेकाबू हो गयी। कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सैकड़ों बीघे में फैले जंगल को पूरी तरह  अपनी चपेट में ले लिया।  

आग की जद मे जंगल में स्थित देवकी नंदन मंदिर पर बनी कुटिया भी आ गई, जिससे उसमें रखा लाखों का सामान जल कर खाक  हो गया। जंगल में वन विभाग द्वारा हजारों की संख्या में रोपे गये पेड़ भी जल गये। आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को दी गई। विभाग की दो-गाड़ियों द्वारा कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह  आग  पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें:-'असत्यमेव पराजयते'...,अखिलेश यादव ने दिया नया नारा, कहा- हर युग में अंत में सच ही जीतता है

संबंधित समाचार