Berlin Festival में होगा आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का World premiere

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। संजय लीला भंसाली की फेमस फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का विश्व प्रीमियर अगले साल फरवरी में 72वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है और इसमें लीड रोल आलिया भट्ट ने निभाया है। महोत्सव के आयोजकों ने बुधवार को घोषणा की कि गंगूबाई काठियावाड़ी इस …

मुंबई। संजय लीला भंसाली की फेमस फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का विश्व प्रीमियर अगले साल फरवरी में 72वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में होगा। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है और इसमें लीड रोल आलिया भट्ट ने निभाया है।

महोत्सव के आयोजकों ने बुधवार को घोषणा की कि गंगूबाई काठियावाड़ी इस वर्ष के लिए चुनी गई एकमात्र भारतीय फिल्म है। यह फिल्म भारत में 18 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी लेकिन इसके पहले 10 फरवरी को इसे बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जायेगा।

72वें बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म के विश्व प्रीमियर के बारे में उत्साह जताते हुए संजय लीला भंसाली ने अपने ट्वीट मे कहा कि गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है, मैंने और मेरी टीम ने इस सपने को साकार करने के लिए बहुत मेहनत की है। हम प्रतिष्ठित बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म के चुने जाने पर गर्व और सम्मान का अनुभव करते हैं।

सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज ‘आर्या 2’ की पिता ने की तारीफ, देखें…

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन स्टारर और राम माधवानी निर्देशित ‘आर्या 2′ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। इस सीरीज के साथ सुष्मिता ने एक्टिंग की दुनिया में धमाकेदार वापसी की है। आर्य के दूसरे सीजन की काफी सराहना की जा रही है। आर्या 2 देखकर सुष्मिता के पापा न सिर्फ खुश हुए बल्कि उन्होंने बेटी पर गर्व भी जताया।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज ‘आर्या 2’ की पिता ने की तारीफ, देखें…

संबंधित समाचार