हल्द्वानी: प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए टूटेगी एमबी इंटर कॉलेज की चहारदीवारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अभिषेक आनंद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 दिसंबर को हल्द्वानी में होने वाली जनसभा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। एमबी इंटर कालेज के मैदान पर बनाए गए जनसभा स्थल के छोटा होने पर इसका विस्तार करने की तैयारी है। तैयारियां ऐसी की जा रही हैं कि एमबी इंटर कालेज परिसर को …

अभिषेक आनंद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 दिसंबर को हल्द्वानी में होने वाली जनसभा के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। एमबी इंटर कालेज के मैदान पर बनाए गए जनसभा स्थल के छोटा होने पर इसका विस्तार करने की तैयारी है। तैयारियां ऐसी की जा रही हैं कि एमबी इंटर कालेज परिसर को भी जनसभा स्थल बनाया जाएगा। तकरीबन 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था करने की तैयारी है।

एमबी इंटर कालेज मैदान को प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल के हिसाब से छोटा बताया जा रहा है। इसमें तकरीबन 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा सकती है। जनसभा स्थल को तैयार करने वाली इवेंट कंपनी ने अभी तक जो प्लान तैयार किया है, उसमें 12 से 15 हजार सीटों को बढ़ाया जा सकता है। यानी तकरीबन 40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा सकती है, लेकिन जनसभा के विशाल स्वरूप को देखते हुए इसमें बैठने की व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। इसके लिए कंपनी ने जो प्लान बनाया है, उसमें मैदान व एमबी कालेज की चहारदीवारी को तोड़कर जनसभा स्थल का विस्तार करने की तैयारी है। एमबी इंटर कॉलेज और मैदान के बीच की सड़क को भी जनसभा स्थल में समाहित किया जा सकता है। कंपनी के प्रतिनिधियों की मानें तो इसके चलते तकरीबन दस हजार लोगों के बैठने की क्षमता बढ़ सकती है। कंपनी प्रतिनिधियों का कहना है कि इसके लिए सरकार की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है।

28 दिसंबर तक जनसभा स्थल तैयार करने का लक्ष्य
एमबी कालेज के मैदान को जनसभा स्थल के रूप में परिवर्तित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम होगा। तकरीबन पांच सौ मजदूर दिन रात काम कर जनसभा स्थल को तैयार करेंगे। 28 दिसंबर तक जनसभा स्थल तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रचार-प्रसार का भी काम इवेंट कंपनी ही संभालेगी।

72 फीट चौड़ा होगा प्रधानमंत्री का मंच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस मंच से कुमाऊं को संबोधित करेंगे, वह 72 फीट चौड़ा व 48 फीट लंबा मंच बनाया जाएगा। इसके पास में ही 40 गुणा 40 फीट का मंच अलग से बनाया जाएगा। इसमें पार्टी पदाधिकारी व दूसरे विशिष्ट अतिथि बैठेंगे। मंच के पीछे ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिए अलग सेफ हाउस बनाया जाएगा। जनसभा स्थल पर पुलिस, स्वास्थ्य व दमकल के साथ ही कोविड डेस्क भी अलग से बनाई जाएगी।

पार्किंग के लिए छह से ज्यादा स्थान चिन्हित
जनसभा में आने वाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए मुखानी भाजपा कार्यालय के सामने, ठंडी सड़क पर खालसा इंटर कालेज, नैनीताल रोड पर देवाशीष होटल के पास, रामलीला मैदान समेत छह स्थानों पर वाहन खड़े हो सकेंगे।

संबंधित समाचार