ऑयल इंडिया असम में स्थापित करेगी हरित हाइड्रोजन संयंत्र
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि वह असम स्थित अपने जोरहाट तेल क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन के निर्माण के लिए एक संयंत्र स्थापित कर रही है। कंपनी ने जोरहाट में अपने पंप स्टेशन-3 पर 100 किलोवाट का हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने का काम शुरू …
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि वह असम स्थित अपने जोरहाट तेल क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन के निर्माण के लिए एक संयंत्र स्थापित कर रही है। कंपनी ने जोरहाट में अपने पंप स्टेशन-3 पर 100 किलोवाट का हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करने का काम शुरू किया है।
ऑयल इंडिया ने परियोजना के बारे में अधिक विवरण दिए बिना कहा कि पायलट संयंत्र में एईएम प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके हरित हाइड्रोजन तैयार किया जाएगा। कंपनी के निदेशक (संचालन) पंकज कुमार गोस्वामी ने कहा कि इस संयंत्र से तैयार हाइड्रोजन को प्राकृतिक गैस के साथ मिश्रित किया जाएगा।
ये भी पढ़े-
हीरो लेक्ट्रो ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक साइकिल F2i और F3i, जानें कीमत
