मुरादाबाद : जीएसटी की दरें कम करने को किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एसीएम फर्स्ट राजबहादुर को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जीएसटी की दरों को कम करने की मांग की। संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री जयदेव यादव ने कहा की …

मुरादाबाद, अमृत विचार। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एसीएम फर्स्ट राजबहादुर को डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जीएसटी की दरों को कम करने की मांग की। संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री जयदेव यादव ने कहा की पैकिंग के लिए तैयार किए जाने वाले बॉक्स पर जीएसटी 12 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है।

फुटवेयर पर पांच से 12 प्रतिशत, रेडीमेड कपड़ों पर पांच से 12 प्रतिशत और आभूषण पर तीन से बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दी गई है। इससे आम जनता पर भी महंगाई का बोझ बढ़ रहा है। सरकार को जीएसटी की दरें कम करनी चाहिए। जयदेव ने कहा कि अगर, जल्द मांगें पूरी नहीं की गईं तो दिल्ली में आने वाले दिनों में संगठन प्रदर्शन करेगा।

मौके पर जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, महानगर प्रभारी कमल सक्सेना, विपिन, अतुल, केके रस्तोगी, अंशुल, अशोक सिंहल, नवीन अग्रवाल, विनोद यादव, संजीव सिंह, राजेश शर्मा, बलबीर सिंह, कुलदीप सिंह, राजीव अग्रवाल, दर्शन लाल, राजू सहगल, राधेश्याम, विपिन रस्तोगी, आदेश रस्तोगी, राजकुमार दिवाकर, नीरज खन्ना, पंकज रस्तोगी, सुनील वर्मा, सचिन वर्मा, राजेश रस्तोगी आदि रहे।

संबंधित समाचार