बदले मौसम और बारिश से फसलों को फायदा, वरिष्ठ कृषि विज्ञानी की सलाह, सप्ताह भर न करें सिंचाई

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : अचानक मौसम में परिवर्तन होने से हुई बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, लेकिन उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। कृषि विज्ञान केंद्र अध्यक्ष व वरिष्ठ कृषि विज्ञानी डॉ. अखिलेश कुमार दुबे के मुताबिक बारिश गेहूं, सरसों, मटर, आलू, सब्जियाें समेत सभी फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी। यह बारिश आम के लिए नुकसानदायक है। इससे पहले बागवानों को बचाव करना है।

डॉ. अखिलेश ने बताया कि इस समय खेतों पर गेहूं, मटर, सरसों, टमाटर, आलू आदि की फसलें लगी है। मंगलवार सुबह बारिश इन फसलों के लिए फायदेमंद है। जिले में जलभराव जैसी स्थिति नहीं बनी है बल्कि फसलों की हल्की सिंचाई हुई है। इससे फसल की पैदावार और गुणवत्ता बढ़ेगी। ऐसी स्थिति में किसान सप्ताहभर तक सिंचाई न करें। जिस जगह ज्यादा बारिश हुई है तो वहां के किसान खेत सूखने का इंतजार करके ही सिंचाई करें।

वहीं, यह बारिश आम के फसल को प्रभावित करेगी। इससे जिन पेड़ों में बौर आई है उसमें फफूंदी और कीटरोग लगेंगे। इसके नियंत्रण के लिए कारबेंडाजिम डेढ़ ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। इसके अलावा पत्तियों में चूर्ण कीट लगने पर नीम का तेल तीन से चार एमएल प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। कहीं पर जालाकीट दिखे तो पेड़ों की सिर्फ पानी से धुलाई कर दें। वहीं, स्वयं से पैक्लोबुट्राजोल (कल्टर) बागों में न डालें। इससे बागवानों को नुकसान पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें :
National Deworming Day: 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल, 10 फरवरी को मनाया जाएगा कृमि मुक्ति 

संबंधित समाचार