हल्द्वानी: बायो मेडिकल कूड़ा प्लांट के लिए प्रस्ताव बनायें : जोशी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जैव चिकित्सा अपशिष्ट (बायो मेडिकल कूड़ा) प्रबंधन  की जनपद स्तरीय मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक बुधवार को नैनीताल रोड स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बायो मेडिकल कूड़ा प्लांट बनाने के लिए भूमि का चयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एटीपी, एसटीपी पंजीयन की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जैव चिकित्सा अपशिष्ट (बायो मेडिकल कूड़ा) प्रबंधन  की जनपद स्तरीय मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक बुधवार को नैनीताल रोड स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में हुई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने बायो मेडिकल कूड़ा प्लांट बनाने के लिए भूमि का चयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एटीपी, एसटीपी पंजीयन की कार्यवाही में तेजी लाई जाये ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में बायो मेडिकल कूड़े की ट्रीटमेंट एवं उठान के लिए निजी संस्था ग्लोबल इनवायरनमेंट सर्विस की सेवायें ली जा रही हैं। इस पर जोशी ने बायो मेडिकल कूड़ा उठान व निस्तारण के दौरान कोविड-19 गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिये।

मुख्य चिकित्सिधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने बायो मेडिकल कूड़े के ट्रीटमेंट व उठान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बायो मेडिकल कूड़े के ट्रीटमेंट प्लांट के लिए एक एकड़ भूमि की जरूरत है। इसका प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बायो मेडिकल कूड़ा निस्तारित कर रही संस्था को कोविड-19 नियमों के पालन करने के निर्देश दिए जाएंगे। बैठक में एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत, डॉ. टीके टम्टा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कांडपाल, ईओ नगर पालिका राजू नबियाल व एके वर्मा मौजूद थे।

संबंधित समाचार