UP Election 2022: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य ने ओवैसी को लिखा पत्र, कही ये खास बाते…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले असदुद्दीन ओवैसी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य सज्जाद नोमानी की तरफ से पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि जिन सीटों पर जीत पक्की हो, बस उन सीटों पर ओवैसी को उम्मीदवार उतारने चाहिए। सज्जाद नोमानी ने 11 जनवरी का भी …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले असदुद्दीन ओवैसी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के सदस्य सज्जाद नोमानी की तरफ से पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि जिन सीटों पर जीत पक्की हो, बस उन सीटों पर ओवैसी को उम्मीदवार उतारने चाहिए।

सज्जाद नोमानी ने 11 जनवरी का भी जिक्र किया है। इस दिन यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत अन्य OBC नेताओं ने बीजेपी छोड़ी थी। ओवैसी को गठबंधन के विकल्प तलाशने की सलाह दी गई है और लिखा है कि जो लोग ‘निर्दयी’ हैं, उनके खिलाफ वोटों का बंटवारा होने से रोकना चाहिए।

इसके साथ ही शंका जताई है कि यूपी चुनाव में मुस्लिम वोटों का बंटवारा हो सकता है। ऐसे में AIMIM को सलाह दी गई है कि जिन सीटों पर जीत ‘पक्की’ है, वहां से पूरी ताकत के साथ लड़ा जाए और वहीं उम्मीदवार उतारे जाएं।

संबंधित समाचार