Winter Hair Care Tips : सर्दियों में इस तरह संवारें बालों की सेहत, नियमित रूप से करें देखभाल
Winter Hair Care Tips: सर्दियों में सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि बाल भी ड्राई हो जाते हैं, जिस वजह से उनका भी खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है। कभी बालों का झड़ना, डैंड्रफ या फिर स्कैल्प की दिक्कत, ठंड के मौसम में बनी रहती है। तो हम आपको बताते हैं कि सर्दियों में अपने बालों …
Winter Hair Care Tips: सर्दियों में सिर्फ स्किन ही नहीं बल्कि बाल भी ड्राई हो जाते हैं, जिस वजह से उनका भी खास ख्याल रखने की जरूरत पड़ती है। कभी बालों का झड़ना, डैंड्रफ या फिर स्कैल्प की दिक्कत, ठंड के मौसम में बनी रहती है। तो हम आपको बताते हैं कि सर्दियों में अपने बालों का ख्याल कैसे रखें।

इस तरह रखें ख्याल
सर्दियों के दिनों में त्वचा के साथ साथ बालों का भी ख्याल रखना चाहिए। अक्सर देखा गया है कि सर्दियों के दिनों में बालों को धोने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करते हैं। लेकिन गर्म पानी बालों को कमजोर और बेजान कर सकते है। सर्दियों के दिनों में हल्के गुनगुने पानी का ही प्रयोग करें। इससे आपके बाल अच्छे से साफ भी हो जाएंगे और उन्हें किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं होगा। इसके अलावा आप जब भी बाल धोएं तो अपने बालों की हल्के गुनगुने तेल से मालिश अवश्य कर ले और धोने के बाद बालों में कंडिश्नर का भी प्रयोग करें। इससे आपके बाल कोमल और चमकदार लगने लगेंगे।

गर्म तेल से बालों की करें मसाज
बालों में तेल लगाना काफी लाभदायक होता है। इसलिए सर्दियों में तेल से बालों की मसाज करना न भूलें। अगर आप बालों का टूटना कम करना चाहते हैं, तो नहाने से एक घंटे पहले गर्म नारियल तेल बालों की जड़ों में लगाएं। इसके बाद शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धुल लें।

डैंड्रफ से ऐसे पाएं छुटकारा
डैंड्रफ से मुक्ति के लिए बालों में तेल और नींबू का रस लगाएं। रात में नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर बालों की अच्छे से मसाज करें। सुबह होते ही किसी अच्छे शैंपू से बालों को धो लें। इस उपाय से आपको डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगा।

सर्दियों में न रखे खुले बाल
सर्दियों में बालों को बांधकर रखें। अगर आपके बाल गीले है तो इसके सूखने के बाद ही घर से बाहर निकलें। इससे आपके बाल ड्राई नहीं होंगे। वहीं सर्दी के मौसम में बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग बिल्कुल न करें। सर्दियों में हेयर ड्रायर का अधिक इस्तेमाल आपके बालों को हानि पहुंचा सकता है।

मेथी का करें इस्तेमाल
नारियल के तेल में मेथी के दाने मिलाकर स्कैल्प में लगाएं और नहाने से पहले धो लें। इससे हेयर मजबूत होते हैं और बाल कम टूटते हैं। मेथी बालों के लिए प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में भी कार्य करता है।

बालों में करें प्याज के रस का इस्तेमाल
बालों के लिए प्याज का रस रामबाण उपाय होता है। इसे लगा के रात भर छोड़ दें और सुबह शैंपू से बाल को साफ कर लें। इसके अलावा लहसून और अदरक का रस भी बालों को टूटने से रोकता हैं। आप चाहे प्याज की जगह अदर या लहसन का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट: किसी भी उपाय को करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
