अमरोहा: डीएम ने मतदाता जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा, अमृत विचार। सोमवार की सुबह डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाई। डीएम ने बताया कि मतदान के प्रति जागरूकता के लिए यह सभी वाहन चारों विधानसभा में जाएंगे और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे। डीएम ने बताया कि इन वाहनों पर एलईडी लगी हुई …

अमरोहा, अमृत विचार। सोमवार की सुबह डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाई। डीएम ने बताया कि मतदान के प्रति जागरूकता के लिए यह सभी वाहन चारों विधानसभा में जाएंगे और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेंगे।

डीएम ने बताया कि इन वाहनों पर एलईडी लगी हुई है, जिन पर वीडियो के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि जिले में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है जिसके चलते प्रचार वाहनों को रवाना किया गया है। डीएम ने सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।

संबंधित समाचार