विधानसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर, नैनीताल जिले में रवाना हुआ मतदाता जागरुकता रथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आने वाली 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए जिला निर्वाचन और स्वीप टीम की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वोटर को जागरुक करने के लिए अब जागरुकता रथ तैयार किया गया है। आज जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह …

हल्द्वानी, अमृत विचार। आने वाली 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए जिला निर्वाचन और स्वीप टीम की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वोटर को जागरुक करने के लिए अब जागरुकता रथ तैयार किया गया है। आज जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने एमबी डिग्री कॉलेज परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मतदाता जागरुकता रथ रवाना करते स्वीप जिला कॉर्डिनेटर सुरेश अधिकारी, स्वीप सदस्य गौरी शंकर कांडपाल और अन्य।

स्वीप कोऑर्डिनेटर सुरेश अधिकारी और स्वीप सदस्य गौरी शंकर कांडपाल ने बताया कि मतदाता जागरूकता रथ जनपद के विभिन्न स्थानों से होते हुए पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा मतदाताओं, दिव्यांगजनों, महिला मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगा। इसका उद्देश्य मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।

इससे पहले जिलाधिकारी ने सरगम सिनेमा हॉल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में रामनगर और कालाढूंगी विधानसभाओं में तैनात पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों, सैक्टर, जोनल मजिस्ट्रेटों और एमबीपीजी कालेज में तैनात मतदान कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया को लेकर निर्देशित किया।

संबंधित समाचार