फिल्म ‘बधाई दो’ के जरिए दो बहुत अच्छे दोस्त मिले: राजकुमार राव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित फिल्म ‘बधाई दो’ में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी गे लड़का (राजकुमार राव) और एक लेस्बियन लड़की (भूमि पेडनेकर) के बारे में है। View this post on Instagram A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) राजकुमार राव ने कहा कि फिल्म बधाई दो के …

मुंबई। हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित फिल्म ‘बधाई दो’ में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी गे लड़का (राजकुमार राव) और एक लेस्बियन लड़की (भूमि पेडनेकर) के बारे में है।

राजकुमार राव ने कहा कि फिल्म बधाई दो के जरिये मुझे दो बहुत अच्छे दोस्त मिले। ऐसा होता हैं की आप जब किसी प्रोजेक्ट के साथ जुड़ते हैं तो उसकी शूटिंग पूरी होने के बाद हर कोई अपने-अपने रास्ते निकल जाते हैं। लेकिन इस फिल्म के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ।

हर्षवर्धन, भूमि पेडनेकर इनके साथ मेरी जिदगी भर के लिए दोस्ती बन गई हैं। हमारा रिश्ता सिर्फ एक फिल्म तक ही नहीं बल्कि जिंदगी भर के लिए बन गया है। इस फिल्म के जरिए मुझे दो बहुत अच्छे दोस्त मिले हैं।

गौरतलब है कि फिल्म बधाई दो में राजकुमार और भूमि के अलावा सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन, नीतीश पांडे और शशि भूषण भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म को अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है। इस फिल्म का निर्माण जंगली पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पढ़ें- Karishma Tanna Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधे करिश्मा-वरुण, देखिए जयमाला से फेरों तक के इनसाइड फोटो…

संबंधित समाचार