‘1922 प्रतिकार चौरीचौरा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, रवि किशन ने फ्री में की फिल्म

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। निर्माता-निर्देशक अभिक भानु और रवि शंकर खरे के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘1922 प्रतिकार चौरीचौरा’ फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि ये फिल्‍म इतिहास का दर्पण होगी। हमारे बच्‍चे ये जान सकेंगे कि हमारा इतिहास क्‍या है। इस फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कराएंगे। https://youtu.be/Eka4Qifxsh0 बता दें, …

मुंबई। निर्माता-निर्देशक अभिक भानु और रवि शंकर खरे के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘1922 प्रतिकार चौरीचौरा’ फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि ये फिल्‍म इतिहास का दर्पण होगी। हमारे बच्‍चे ये जान सकेंगे कि हमारा इतिहास क्‍या है। इस फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कराएंगे।

https://youtu.be/Eka4Qifxsh0

बता दें, जब रवि किशन ने फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पढ़ी, तो उन्‍होंने निर्णय लिया कि वो इस फिल्‍म की फीस नहीं लेंगे। इस फिल्‍म को उन्‍होंने निःशुल्‍क किया है।

पढ़ें- लता मंगेशकर के निधन से शोक में डूबा खेल जगत, विराट कोहली-वीरेंद्र सहवाग समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार