लखीमपुर-खीरी: मां ने डांटा तो जवान बेटे ने फंदा लगाकर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। मां की डांट से नाराज होकर युवक ने घर के अंदर अपनी बेल्ट का फंदा गले में कस लिया और कमरे के कुंडे से लटककर जान दे दी। इससे उसके घर में चीखपुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। घटना रविवार की …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। मां की डांट से नाराज होकर युवक ने घर के अंदर अपनी बेल्ट का फंदा गले में कस लिया और कमरे के कुंडे से लटककर जान दे दी। इससे उसके घर में चीखपुकार मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।

घटना रविवार की सुबह हुई। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोटैयाबाग निवासी अशोक गुप्ता का 19 वर्षीय पुत्र नितिन गुप्ता घर के कमरे में गया और अपनी बेल्ट का फंदा गले में कस कर कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली। अनहोनी की आहट मिलने पर परिवार के लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि नितिन कुंडे से लटक रहा था। यह देख परिवार वालों में चीखपुकार मच गई।

शोर शराबा होने पर आसपास के लोग भी आ गए। परिवार वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारा। बाद में पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। परिवार वाले आत्महत्या की वजहों को लेकर कुछ साफतौर पर नहीं बता रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि नितिन गुप्ता को किसी बात को लेकर उसकी ने डांट दिया था।

इससे नितिन नाराज हो गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रभारी निरीक्षक सदर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन विलखने लगे। घर वालों ने गमगीन माहौल को शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

संबंधित समाचार