ओडिशा में कोविड-19 के 1,497 नए मामले, 20 और मरीजों की मौत
भुवनेश्वर। ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 1,497 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 12,68,308 हो गए, जिनमें से 12,37,976 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,754 हो गई। …
भुवनेश्वर। ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 1,497 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 12,68,308 हो गए, जिनमें से 12,37,976 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,754 हो गई। राज्य में दैनिक संक्रमण दर 3.18 प्रतिशत है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 21,525 रह गई है। राज्य में रविवार को कोविड-19 के 2,106 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण से 23 लोगों की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें-
असम में 15 फरवरी से हटा दी जाएंगी कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां
