यूनान में नौका में लगी आग, 280 लोगों को बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

एथेंस। उत्तर पश्चिम यूनान में शुक्रवार को इटली की ओर जा रही एक बड़ी नौका में आग लग गई, हालांकि इसमें से 280 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि जहाज से निकाले के जाने के दौरान व्यक्ति मामूली रूप से …

एथेंस। उत्तर पश्चिम यूनान में शुक्रवार को इटली की ओर जा रही एक बड़ी नौका में आग लग गई, हालांकि इसमें से 280 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि जहाज से निकाले के जाने के दौरान व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया।

यूनान के स्वामित्व वाली यूरोफेरी ओलंपिया नौका में शुक्रवार को इगोमेनित्सा बंदरगाह से रवाना होते ही आग लग गई। नौका में 233 यात्री और चालक दल के 51 लोग सवार थे और इसे इटली के ब्रिंडिसी बंदरगाह पहुंचना था। उन्होंने बताया कि जहाज से लोगों को निकाले जाने के दौरान टीवी पर प्रसारित तस्वीरों से पता चलता है कि आग भीषण थी।

संबंधित समाचार