गुजरात: वलसाड में राजमार्ग पर भारी वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अहमदाबाद। गुजरात के वलसाड जिले में एक राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पारदी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात को अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पारदी के पास हुई। अधिकारी ने कहा कि एक अज्ञात …

अहमदाबाद। गुजरात के वलसाड जिले में एक राजमार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। पारदी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात को अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पारदी के पास हुई।

अधिकारी ने कहा कि एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार लोग गिर पड़े और पीछे से आ रहे भारी वाहन से कुचलकर उनकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये लोग जिले के धरमपुर तालुका के उसी गांव के निवासी थे और दुर्घटना के समय वापी से वलसाड जा रहे थे। अधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिजनों का पता लगाने और उस वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है जिसने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी।

ये भी पढ़े-

राजनीतिक दल चुनावी घोषणापत्र के वादों के हों उत्तरदायी, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

संबंधित समाचार