तापसी पन्नू और प्रतीक बब्बर ने पूरी की फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ की शूटिंग, सामने आईं तस्वीरें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और प्रतीक बब्बर की आने वाली फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ की शूटिंग पूरी हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ की शूटिंग पूरी हो गई है। तरन आदर्श ने फिल्म की टीम की रैप-अप पार्टी की फोटोज सोशल …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और प्रतीक बब्बर की आने वाली फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ की शूटिंग पूरी हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया है कि फिल्म ‘वो लड़की है कहां’ की शूटिंग पूरी हो गई है। तरन आदर्श ने फिल्म की टीम की रैप-अप पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।

अरशद सैयद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तापसी-प्रतीक के अलावा प्रतीक गांधी और हरलीन सेठी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को ‘जंगली पिक्चर्स’ और ‘रॉय कपूर फिल्म्स’ ने प्रोड्यूस किया है। वहीं सिद्धार्थ रॉय कपूर और जंगली पिक्चर्स की अमृता पांडे ने प्रड्यूस किया है।

Image

फिल्म  ‘वो लड़की है कहां’ की रैप-अप की तस्वीरों को देखें तो तापसी पन्नू व्हाइट ड्रेस और रेड हील्स में नजर आ रही हैं। वहीं प्रतीक बब्बर और ‘स्कैम’ फेम प्रतीक गांधी कैजुअल में दिख रहे हैं। उनके साथ फिल्म की पूरी टीम भी इन तस्वीरों में नजर आता है। बता दें प्रतीक गांधी हाल में ही ओटीटी पर रिलीज अजय देवगन के प्रॉडक्शन हाउस में बनी वेब सीरीज द मर्डर मिस्ट्री  में नजर आए थे। तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछले महीने ‘शाबाश मिट्ठू’ और ‘लूप लपेटा’ में नजर आईं। पिछले साल तापसी पन्नू ने अपना प्रोडक्शन हाउस को लॉन्च किया, जिसका नाम ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ है।

ये भी पढ़ें : ‘कैट’ से वेब सीरीज में डेब्यू करेंगे रणदीप हुड्डा, इस लुक में आएंगे नजर

संबंधित समाचार