अहमदाबाद की रसायन फैक्ट्री में विस्फोट के साथ लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक रसायन फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई। इस दौरान हालांकि किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सनतेज इलाके में स्थित इकाई में आग लग जाने के बाद वहां रखे रसायन के ड्रमों में विस्फोट हुए …

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक रसायन फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई। इस दौरान हालांकि किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सनतेज इलाके में स्थित इकाई में आग लग जाने के बाद वहां रखे रसायन के ड्रमों में विस्फोट हुए तथा आग और फैल गई।

उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में गोंद बनाया जाता था। उन्होंने बताया कि आग लगने के बारे में दमकल विभाग को देर रात करीब दो बजे जानकारी दी गई। इकाई में अत्यंत ज्वलनशील रसायन रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई। अधिकारी ने बताया कि 18 दमकल कर्मियों और रिमोट से नियंत्रित एक दमकल रोबोट को घटनास्थल पर भेजा गया। इस रोबोट का इस्तेमाल उन क्षेत्रों में किया जाता है, जहां हाथ से काम करना संभव नहीं है। ”जब हम घटनास्थल पहुंचे, तो आग बहुत फैल चुकी थी। कुछ हिस्सों को छोड़कर आग पर काबू पा लिया गया है…। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़े-

घटने लगे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटों में 10 हजार 273 मामले दर्ज, 243 मरीजों की मौत

संबंधित समाचार