मुरादाबाद : कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए सात जोन में बांटा शहर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। महाशिवरात्रि के अवसर पर पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए पूरे शहर को सात जोन, 13 सेक्टर और 20 सब सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी थाना प्रभारी और सब सेक्टर की जिम्मेदारी दरोगा को सौंपी गई है। इसके …

मुरादाबाद, अमृत विचार। महाशिवरात्रि के अवसर पर पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए पूरे शहर को सात जोन, 13 सेक्टर और 20 सब सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर की जिम्मेदारी थाना प्रभारी और सब सेक्टर की जिम्मेदारी दरोगा को सौंपी गई है। इसके साथ ही जोन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीओ और एएसपी को सौंपी गई है।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए मंदिरों के आस-पास बैरिकेडिंग लगाने के साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। महानगर के प्रसिद्ध 84 घंटा मंदिर में अन्य मंदिरों की अपेक्षा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। कांवड़ियों के आने-जाने के मार्ग का निर्धारण कर दिया गया है, जबकि आम भक्तों के लिए अलग रास्तों का इंतजाम किया गया है।

महाशिवरात्रि पर हरिद्वार और ब्रजघाट से भारी संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर आते हैं। उनकी सुरक्षा को देखते हुए कई स्थानों पर वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया गया है। महानगर के शिवालयों और संवेदनशील 56 स्थानों पर पुलिस पिकेट तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ जलाभिषेक के लिए मंदिर आने वाले अन्य भक्तों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया है। महानगर में अलग-अलग स्थानों पर लगभग सात सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इस दौरान थानों की पुलिस के साथ ही रिक्रूट और पीएसी के जवानों को भी लगाया गया है।

संबंधित समाचार