शांतिपुरी: जलाभिषेक के बाद वृद्धा की मंदिर में मौत
शांतिपुरी, अमृत विचार। शांतिपुरी नं.3 में महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक के बाद एक वृद्धा की मंदिर प्रांगण में मौत हो गई। शांतिपुरी गांव निवासी चनुली देवी (78) मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गई थीं। मंदिर में जलाभिषेक के बाद वह जैसे ही बाहर आईं तो मंदिर प्रांगण में ही बेहोश होकर गिर गईं। इससे …
शांतिपुरी, अमृत विचार। शांतिपुरी नं.3 में महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक के बाद एक वृद्धा की मंदिर प्रांगण में मौत हो गई। शांतिपुरी गांव निवासी चनुली देवी (78) मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गई थीं।
मंदिर में जलाभिषेक के बाद वह जैसे ही बाहर आईं तो मंदिर प्रांगण में ही बेहोश होकर गिर गईं। इससे मंदिर में अफरातफरी मच गई। मंदिर में मौजूद लोगों ने उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उन्हें डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चनुली देवी के पति भगवान सिंह दसौनी सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत्त हैं। सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया।
