Anupamaa Spoiler: अब शाह परिवार में आएगी खुशी की लहर, वहीं अनुज से माफी मांगेगी अनुपमा
मुंबई। स्टार प्लस का फेमस शो ‘अनुपमा’ में अनुपमा अपनी लाइफ की एक नई शुरुआत करने वाली है। अनुपमा ने सोच लिया है कि वो अनुज के साथ ही शादी करेगी। अब तक अनुपमा ने ये बात शाह परिवार के लोगों को नहीं बताई है। रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना स्टारर शो में …
मुंबई। स्टार प्लस का फेमस शो ‘अनुपमा’ में अनुपमा अपनी लाइफ की एक नई शुरुआत करने वाली है। अनुपमा ने सोच लिया है कि वो अनुज के साथ ही शादी करेगी। अब तक अनुपमा ने ये बात शाह परिवार के लोगों को नहीं बताई है।
रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना स्टारर शो में आपने देखा कि किंजल की प्रेग्नेंसी की खबर सुनते ही घरवाले काफी खुश हो जाते हैं। किंजल की गुडन्यूज की वजह से अनुपमा घरवाले को अपनी शादी की खबर नहीं सुना नहीं पाती है।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा पार्टी छोड़कर चली जाएगी और अकेले में बहुत रोएगी। इसके बाद अनुज अनुपमा के पास पहुंच जाएगा। अनुज को देखकर अनुपमा उससे माफी मांगेगी। अनुपमा बताएगी कि वो परिवार को अपने दिल की बात नहीं बता पाई।
इस समय अनुपमा अनुज को प्रपोज कर देगी। अनुपमा कहेगी कि वो अनुज के साथ शादी करना चाहती है। उसके मुंह से शादी की बात सुनते ही अनुज इमोशनल हो जाएगा। जिससे अनुज खुशी से झूम उठेगा। आगे अनुज बताएगा कि वो अनुपमा के प्रपोजल का इंतजार कर रहा था क्योंकि वो पहले ही सारी बात जान गया था। अनुज आगे कहेगा कि वो अनुपमा और अपने रिश्ते को हमेशा संभालकर रखेगा। ये बात सुनकर अनुपमा उसे गले लगा लेगी।
पढ़ें- Tiger Shroff Birthday: 32 साल के हुए एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ, फैंस ने एक्टर को कहा- हैप्पी बर्थडे
